For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: मिड-डे मील वर्कर्स को लेकर आई बड़ी खबर! सुप्रीम कोर्ट ने लगाई हाई कोर्ट के फैसले पर मोहर! देखें क्या है पूरा मामला

08:00 PM Sep 13, 2023 IST | Patrika News Himachal
UpdateAt: 08:00 PM Sep 13, 2023 IST
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला  मिड डे मील वर्कर्स को लेकर आई बड़ी खबर  सुप्रीम कोर्ट ने लगाई हाई कोर्ट के फैसले पर मोहर  देखें क्या है पूरा मामला
Advertisement

​Big news Himachal mid-day meal workers शिमला: सुप्रीम कोर्ट ने मिड-डे मील कर्मचारियों (Supreme Court mid-day meal employees) की स्थिति को स्पष्ट करने वाले हिमाचल हाईकोर्ट के फैसले पर सहमति दी है। हिमाचल हाईकोर्ट ने फैसला किया कि मध्यमकालीन कामगार सरकारी कर्मचारी की श्रेणी में नहीं आते हैं। प्रेम सिंह की याचिका को खारिज करते हुए जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस राजेश बिंदल की खंडपीठ ने हाईकोर्ट के फैसले में हस्तक्षेप करने से साफ इंकार किया है। 12 नवंबर 2018 को हाईकोर्ट की खंडपीठ ने एकलपीठ का निर्णय निरस्त करते हुए मिड-डे मील कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी नहीं बताया। अदालत ने कहा कि केंद्रीय या राज्य सरकार की किसी योजना में नियुक्त कर्मचारी सरकारी कर्मचारी की परिभाषा में नहीं आते हैं।

Advertisement

अंशकालिक जल वाहक की नियुक्ति को हाईकोर्ट की एकलपीठ में चुनौती दी गई थी। दलील थी कि चुने गए उम्मीवार की माता मध्य-दिवसीय कामगार है। इसलिए अंशकालिक जल वाहक पद के लिए उम्मीदवार को सरकारी कर्मचारी के परिवार से संबंध रखने पर पांच अंक नहीं मिल सकते थे। एकलपीठ ने नियुक्ति को रद्द करते हुए प्रतिवादी गौरव ठाकुर को सरकारी कर्मचारी घोषित किया। अंशकालिक जलवाहक पद को भरने के लिए जारी विज्ञापन में वह पांच अंक प्राप्त करने का हकदार नहीं है। गौरव ठाकुर ने इस निर्णय को खंडपीठ के समक्ष चुनौती दी थी। खंडपीठ ने एकलपीठ के निर्णय को निरस्त करते हुए मिड डे मील वर्कर को सरकारी कर्मचारी नहीं माना था। इस निर्णय को प्रेम सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष चुनौती दी थी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन