Chamba News || भरमौर के पुराने बस स्टैंड में जब दुकान में भड़की आग, कार आई चपेट में
10:09 PM Nov 20, 2023 IST | Patrika News Himachal
UpdateAt: 10:09 PM Nov 20, 2023 IST
Advertisement
Chamba News || भरमौर || सोमवार दोपहर के बाद पुराना बस स्टैंड पर शयाम शर्मा सपुत्र विक्रमजीत गांव सेरी की दुकान मे आग लग गई । आग लगने से पहले दुकान मे श्याम शर्मा व उसका बडा भाई विजय कुमार भी साथ था। विजय कुमार ने बताया कि बिजली की शाँट सार्किट से आग छत्र पर लग गई ओर जैसे ही दुकान पर रखे रैडीमेड का समान पर आग पकडना शुरू हो गई तो दोनों भाई समान को बाहर निकालने लगे ।
Advertisement
जैसे ही दुकान से धूंआ उठा तो वंहा पर मौजूद लोगों ने तुरंत पानी डाल कर आग पर काबू पाया ।आग से श्याम शर्मा का शरीर का हिस्सा भी झुलसा है जिसे तुंरत नजदीक के अस्पताल भरमौर पर उपचार चल रहा है ।आग से साथ लगी एक मारुति कार को आग लग गई थी जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने तुंरत बुझा दिया ।
Advertisement
Advertisement