For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Sirmaur News: ट्रक चालक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप 

07:56 PM Sep 28, 2023 IST | Patrika News Himachal
UpdateAt: 07:56 PM Sep 28, 2023 IST
sirmaur news  ट्रक चालक की संदिग्ध मौत  परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप 
Advertisement

Sirmaur News: हिमाचल प्रदेश में आकस्मिक मौतों की सूची लगातार बढ़ती जा रही है। इन सबका कारण कहीं लापरवाही तो कहीं आपसी रंजिश लगती है। हाल ही में राज्य के सिरमौर जिले से एक नया मामला सामने आया है। यहां एक प्रसिद्ध कंपनी में एक ट्रक चालक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। मृतक के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि मौत दुर्घटना से नहीं बल्कि मारपीट से हुई है।

Advertisement

ट्रक से गिरने से मरने वाले
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य के जिला सिरमौर के तहत आते औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक व्यक्ति की मौत हुई है। मृतक एचएम स्टील प्राइवेट लिमिटेड में ट्रक चालक था। यह मामला बीते बुधवार देर शाम को सामने आया था जब चालक कांटे पर माल लोड करते समय गिर गया था। घटनास्थल से घायल व्यक्ति को नाहन मेडिकल कॉलेज लाया गया। लेकिन वहां उपस्थित चिकित्सकों ने उसे मृत बताया था।

Advertisement

परिजनों ने मारपीट की आशंका व्यक्त की
मृतक के परिजनों ने मृतक की हालत को देखते हुए डीएसपी से उचित जांच की मांग की। मामले की गम्भीरता को देखते हुए डीएसपी रमाकांत ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे। पीड़ित परिवार भी चाहता है कि फैक्टरी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जाए, ताकि असली वजह पता चल सके। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने कहा कि प्रारंभिक जांच में मौत का कारण दुर्घटना था। पीड़ित परिवार ने मौत को संशय व्यक्त किया है, हालांकि चालक की गिरने से मौत का अनुमान लगाया जा रहा था। मृतक का नाम भूप सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह था, 35 वर्ष का, यमुनानगर, हरियाणा। पुलिस ने मामले की संक्षिप्त जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन