For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Himachal News: घर के किचन में गैस सिलेंडर लीक होने से लगी भीषण आग, 4 साल के मासूम की दर्दनाक मौत

12:15 PM Sep 30, 2023 IST | Patrika News Himachal
UpdateAt: 12:15 PM Sep 30, 2023 IST
himachal news  घर के किचन में गैस सिलेंडर लीक होने से लगी भीषण आग  4 साल के मासूम की दर्दनाक मौत
Advertisement

Himachal News: सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के दायरे में आने वाले उपमंडल पच्छाद में एक दर्दनाक हादसा पेश आया हुआ है। यह हादसा जयहर पंचायत में पेश आया हुआ है। जहां पर गैस सिलेंडर लीक होने से किचन में भीषण आग लगी। हादसे में एक चार साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जयहर पंचायत के चाकली गांव में एक घर में किसी आयोजन की तैयारी चल रही थी। उसी दौरान घर में कुछ मेहमानों के लिए परिवार के लोग घर के किचन में खाना बना रहे थे।

Advertisement


SIRMAUR NEWS KITCHEN CAUGHT FIRE DUE TO LEAKING GAS CYLINDER DEATH OF 4 YEAR OLD CHILD
इस बीच गैस सिलेंडर लीक होने से किचन में भीषण आग लग गई। आग को देख परिवार के लोग किचन से बाहर की तरफ भागे, लेकिन 4 वर्षीय नमन पंवार किचन में ही फंस गया. थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जब बच्चे की पड़ताल की गई, तो परिवार के लोगों को एहसास हुआ कि नमन आग के बीच में फंस गया है, जिसे बचाने के लिए उसके पिता नेकराम ने किचन में भड़की आग से उसे नमन निकालने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि जब तक बच्चे को आग के बीच से निकाला गया, तब तक नमन 80 से 90 प्रतिशत झुलस चुका था. गंभीर हालत में उसे सिविल अस्पताल सराहां ले जाया गया, लेकिन नमन ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया.उधर बीएमओ पच्छाद डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि अस्पताल में तैनात जांच पड़ताल के बाद नमन को मृत घोषित कर दिया। SIRMAUR NEWS KITCHEN CAUGHT FIRE DUE TO LEAKING GAS CYLINDER DEATH OF 4 YEAR OLD CHILD

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन