For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Shimla Road Accident: कार वाले की 'गलती' और 50 फीट नीचे जा गिरा ट्रक, सामने आया हादसे का हैरान करने वाला VIDEO

02:15 PM Sep 15, 2023 IST | Patrika News Himachal
shimla road accident  कार वाले की  गलती  और 50 फीट नीचे जा गिरा ट्रक  सामने आया हादसे का हैरान करने वाला video
Advertisement

Shimla Road Accident: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में RT ऑफिस के निकट एक दर्दनाक घटना हुई। वीरवार शाम डाक विभाग के ट्रक ने रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (RTO-Shimla) के दफ्तर के निकट सड़क पर पार्क कार चलाते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया। न केवल ड्राइवर ने कार को बीच सड़क पर गलत तरीके से खड़ा किया था, बल्कि निजी कार में सामान भरा जा रहा था, जैसे किसी पिकअप में। डाक विभाग का ट्रक अचानक कार से बाहर लटक रही पाइप से टकरा गया। बाद में ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क से नीचे गिर गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

Advertisement

डाक विभाग का यह ट्रक लगभग 50 फीट नीचे गिरकर एक घर के आंगन में जा गिरा। इस घटना में ट्रक ड्राइवर और उसके दो सहयोगी घायल हो गए हैं। राहत की बात यह थी कि हादसा हुआ उस समय घर के आंगन में कोई नहीं था। घटना और भी बड़ी हो सकती थी अगर ऐसा हुआ होता। फिलहाल, शिमला पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन