For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Himachal News: राजधानी ​शिमला के सचिवालय में तैनात मंडी के कर्मचारी ने फंदा लगाकर उठाया खौफनाक कदम, पिछे छोड़ गया मासूम बच्चे

12:36 PM Sep 30, 2023 IST | Patrika News Himachal
himachal news  राजधानी ​शिमला के सचिवालय में तैनात मंडी के कर्मचारी ने फंदा लगाकर उठाया खौफनाक कदम  पिछे छोड़ गया मासूम बच्चे
मेहर सिंह सचिवालय में सुपरिटेंडेंट कॉन्फिडेंशियल ब्रांच में तैनात था। मूल रूप से सुंदरनगर जिला मंडी का रहने वाला था।
Advertisement

​Himachal News: हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला (Shimla, the capital of Himachal Pradesh) में एक सरकारी कर्मचारियों ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली हुई है। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक कर्मचारी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला पहुंचाया हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिमला भलकू संग्रहालय के बीच में रेलवे ट्रैक से नीचे रेलिंग पर से एक व्यक्ति ने फंदे से लटक कर अपनी जान देती हुई है । मौके पर पहुंची शिमला पुलिस ने मृतक कर्मचारी के शव को नीचे उतरा और पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला पहुंचा हुआ है।

Advertisement

मृतक की पहचान महेर सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है की मेहर सिंह सचिवालय में सुपरीटेंडेंट कॉन्फिडेंशियल ब्रांच में तैनात है उनकी उम्र तकरीबन 47 साल बताई जा रही है।  यह शिमला में सरकारी आवास नाभा सरकारी आवास ब्लॉक एस, टाइप 2 सेट नंबर 154 में अपने परिवार के साथ रहता है मेहर सिंह जिला मंडी के उपमंडल सुंदर नगर का रहने वाला है और पिछले कई वर्षों से सचिवालय में नौकरी करता था लेकिन शनिवार को मेहर सिंह द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिए है। उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की गहनता से जांच शुरू कर दी हुई

Advertisement

 

मेहर सिंह सचिवालय में सुपरिटेंडेंट कॉन्फिडेंशियल ब्रांच में तैनात था। मूल रूप से सुंदरनगर जिला मंडी का रहने वाला था।
मेहर सिंह सचिवालय में सुपरिटेंडेंट कॉन्फिडेंशियल ब्रांच में तैनात था। मूल रूप से सुंदरनगर जिला मंडी का रहने वाला था।
Advertisement
Advertisement

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन