For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Chamba Pangi News || पांगी में ​वन विभाग ने देररात को की छापेमारी, दुकान से बरामद किये देवदार के 47 स्लीपर

08:22 PM Nov 03, 2023 IST | Patrika News Himachal
chamba pangi news    पांगी में ​वन विभाग ने देररात को की छापेमारी  दुकान से बरामद किये देवदार के 47 स्लीपर
Chamba Pangi News || पांगी में ​वन विभाग ने देररात को की छापेमारी, दुकान से बरामद किये देवदार के 47 स्लीपर
Advertisement

Chamba Pangi News ||  पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के ग्राम पंचायत कुफा में एक निजी दुकान में वन विभाग ने अवैध तरीके से रखे देवदार के 47 स्लीपरों को बरामद किये हुए है। विभाग ने इस संबंध में पुलिस थाना पांगी में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी हुई है। वहीं मौके पर बरामद किए गए देवदारों स्लिपरों जब्त किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक कुफा निवासी रामलाल के दुकान पर जब वन विभाग की टीम ने बीते दिन देररात को अचानक छापेमारी की तो वहां पर 47 देवदार के  6 से 7 और 12 फीट के लंबे स्लीपर बरामद किए गए।

Advertisement

विभाग की टीम ने इस संबंध में तुरंत पुलिस थाना पांगी को सूचना दे दी। बताया जा रहा है कि आरोपी द्वारा इन देवदार के ​स्लिपरों को प्रेग्रां के जंगलों में  पेड़ों को अवैध तरीके कटा हुआ था। जिन पर विभाग की कोई मुहार नहीं थी।  इस बारे में जब प्रोग्रां  बीट में कार्यरत वनरक्षक राकेश कुमार को सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत विभाग की टीम के साथ आरोपी के दुकान पर छापेमारी की ।

Advertisement

छापेमारी के दौरान आरोपी के दुकान से 47 देवदार के स्लीपर बरामद किए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस थाना पांगी के ASI सुशील कुमार ने बताया कि वन विभाग की ओर से बीते दिन देर रात को पुलिस को सूचित किया गया था। पुलिस ने मौके पर जाकर विभाग की टीम के साथ आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी हुई है वहीं मौके पर पकड़ी गई देवदार की लकड़ी को भी जब्त किया गया है

Chamba Pangi News || पांगी में ​वन विभाग ने देररात को की छापेमारी, दुकान से बरामद किये देवदार के 47 स्लीपर
Chamba Pangi News || पांगी में ​वन विभाग ने देररात को की छापेमारी, दुकान से बरामद किये देवदार के 47 स्लीपर
Advertisement
Advertisement

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन