Himachal Pradesh Fire || दिवाली की रात को एचआरटीसी की बस में लगी भीषण आग,
09:29 AM Nov 13, 2023 IST | Patrika News Himachal
Advertisement
Himachal Pradesh Fire || हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के बस डिपो में खड़ी एक बस में बीते दिन देररात को अचानक आग लग गई है। इस घटना में बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। घटना दिवाली के देररात की है। हादसे के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अन्य बसों को आग की चपेट में आने से बचाया हुआ है। फिलहाल आग लगने से कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। घटना में एचआरटीसी की बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई है।
Advertisement

Advertisement
Advertisement