For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Chamba News || भरमौर के संचुई पंचायत में तीन मंजिला मकान में भीषण अ​ग्निकांड, चंद घंटों में उजड़ा गरीब का आ​शियाना

07:32 PM Nov 16, 2023 IST | Patrika News Himachal
UpdateAt: 07:32 PM Nov 16, 2023 IST
chamba news    भरमौर के संचुई पंचायत में तीन मंजिला मकान में भीषण अ​ग्निकांड  चंद घंटों में उजड़ा गरीब का आ​शियाना
Chamba News || भरमौर के संचुई पंचायत में तीन मंजिला मकान में भीषण अ​ग्निकांड, चंद घंटों में उजड़ा गरीब का आ​शियाना
Advertisement

Chamba News || चंबा। जनजातीय क्षेत्र भरमौर (Tribal Area Bharmour) की संचुई पंचायत के बाड़ी गांव में तीन मंजिला मकान परिवार की आंखों के सामने जलकर राख हो गया। परिवार चाहकर भी अपने मकान को आग से नहीं बचा पाया। हालांकि मकान में लगी आग को बुझाने के लिए स्थानीय लोग और स्कूली, कॉलेज के विद्यार्थी दो घंटे तक पानी भर-भर आग में डालते रहे। इसके चलते अन्य मकानों को आग की चपेट में आने से उन्होंने बचा लिया। लेकिन दिला राम पुत्र जेहरी राम के तीन मंजिला को जलने से नहीं बचा पाए। वीरवार सुबह 11:30 बजे जब परिवार घर के बाहर आंगन में धूप का आनंद उठा रहा था। उसी दौरान अचानक मकान से आग की लपटें उठने लगी।

Advertisement

इसे देख परिवार ने जब भीतर जाकर देखा तो उपरी मंजिला में आग पूरी तरह से भड़क चुकी थी। जिसे देख आस पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी भी मकान में लगी आग को बुझाने के लिए वहां ईकठ्ठा हो गए। उन्होंने आस के घरों से पानी लाकर आग पर डालना शुरू किया। तकरीबन दो घंटे तक स्थानीय लोग व विद्यार्थी आग को बुझाने में जुटे रहे। तब जाकर मकान में लगी आग शांत हुई।नागरिक उपमंडल अधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने बताया कि बाड़ी गांव में आग की चपेट में आने से तीन मंजिला मकान जला है। प्रशासन की तरफ से प्रभावित परिवार को फौरी राहत दी जा चुकी है। नुकसान का सही आकलन तैयार करने के लिए राजस्व विभाग को निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन