For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Himachal News: गहरी खाई में लुढ़की कार, एक की दर्दनाक मौत

12:43 PM Sep 28, 2023 IST | Patrika News Himachal
UpdateAt: 12:43 PM Sep 28, 2023 IST
himachal news  गहरी खाई में लुढ़की कार  एक की दर्दनाक मौत
A car has fallen into a deep ditch in Solan district of Himachal Pradesh
Advertisement

Himachal News: सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के शामती वाईपास के बीते दिन देररात को एक कार सड़क हादसे की ​शिकार हो गई है। हादसे में एक की मौत हो गई है। कार सड़क से गहरी खाई में गिरी हुई है। जिस कारण व्य​क्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  बीते दिन देररात को एक कार एचपी 07ई-8819 शामती वाई पास होकर जा रही थी जैसे  ही शमलेच के समीप पहुंची तो कार सड़क से गहरी खाई में गिर गया।

Advertisement

हादसे के बाद स्थानीये लोगों ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस को सूचित कर दिया । जिसके बाद एबुंलेंस व पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहीं व्य​क्ति को जैसे ही अस्पताल पहुंचाया तो वहां पर तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घो​षित कर दिया। एसपी गौरव सिंह ने पुष्टि करते बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान पंकज पुत्र मनसा राम निवासी लक्ष्मी निवास शक्ति नगर जौणाजी रोड़ के रूप में हुई है। मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
× हमारे वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन