For the best experience, open
https://m.pangighatidanikapatrika.in
on your mobile browser.
Advertisement

Himachal News: करंट लगने से 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत ।। 30 year old youth dies due to electric shock

10:46 PM Sep 13, 2023 IST | Patrika News Himachal
himachal news  करंट लगने से 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत ।। 30 year old youth dies due to electric shock
Advertisement

Himachal News: सिरमौर: जिला सिरमौर में नहान शहर में डाईट के समीप किराए के मकान में रह रहे एक व्यक्ति की करंट से मौत का समाचार मिला है। अस्पताल पहुंचने से पहले ही व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के भाई सतपाल ने मृतक की पहचान भाटगढ़ के रहने वाले 30 वर्षीय पूर्ण चंद पुत्र नाइया राम बताई। निरीक्षण के दौरान शव पर चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। घटनास्थल पर जांच में पुलिस ने पाया कि मृतक के क्वार्टर में बिजली के मीटर से दो तारें खुली लगी हुई थी। साथ ही टेबल फैन का कवर भी गिरा हुआ था। मृतक की पत्नी मीना ने पुलिस को बताया कि उसके पति को टेबल फैन का कवर नीचे उतारते समय अचानक बिजली की नंगी तार से करंट लगा।

Advertisement

लकड़ी के पटड़े की मदद से पति को करंट से छुड़वाया गया। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। उधर, बिजली बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता ने भी मौके का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि पूर्ण सिंह को घर की वायरिंग से करंट लगा है। वायरिंग में 230 वोल्ट का करंट था। वायरिंग में मेन स्विच भी नहीं था।

Advertisement

उधर, डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच में पूर्ण चंद की मृत्यु बिजली का करंट लगने से प्रतीत हो रही है। एसएफसीएल व ब्लड रिपोर्ट के बाद मृत्यु के कारण को लेकर अंतिम राय सामने आएगी। फिलहाल सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement
Advertisement

.

tlbr_img1 ग्रुप के साथ जुड़े tlbr_img2 गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें tlbr_img3 शहर चुनें tlbr_img4 ओपिनियन