Breaking: चंबा-भरमौर मार्ग पर हादसे की शिकार होकर रावी में समाई कार, एक की मौत एक घायल
चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में सड़क हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे है। मंगलवार को देरशाम को चंबा भरमौर एनएच (Chamba Bharmour NH) पर गेहरा के साथ लगते लेच पुल के समीप एक कार हादसे की शिकार होकर रावी नदी में जा गिरी है। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक चंबा की ओर से एक कार एचपी 45.0357 भरमौर की ओर जा रही थी उसी दौरान गेहरा के समीप पहुंचते ही लेच पुल से हादसे की शिकार हो गई है।
हादसे की सूचना मिलते पुलिस चौकी गैहरा की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीये लोगों की मदद से घयल को रेस्क्यू किया। वहीं मृतक व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हुई है। वहीं हादसे की कारणों की पुलिस छानबीन कर रही है। वहीं घायल की पहचान विनोद कुमार पुत्र अनिल कुमार के रूप में हुई है। उधर पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है।