HP Board 10th Result || हिमाचल में 10वीं कक्षा में भी बेटियां ने मारी बाजी, टाॅप-10 मेरिट सूची में 71

HP Board 10th Result || हिमाचल में 10वीं कक्षा में भी बेटियां ने मारी बाजी, टाॅप-10 मेरिट सूची में 71
HP Board 10th Result

HP Board 10th Result || ​​हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) ने आज 10वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घो​षित कर दिया हुआ है।

Patirk newsवहीं जहां 12वीं कक्षा में भी टॉप 10 में बेटियों ने बाजी मारी हुई थी। वहीं 10वीं कक्षा के प​रिणाम समाने आए हुए है। जिसमें भी बेटियों ने बाजी मारी हुई है। पूरे प्रदेश भर में टाॅप-10 मेरिट सूची में कुल 92 विद्यार्थी शामिल हैं। इनमें से 71 छात्राएं हैं। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन की  रिद्धिमा शर्मा ने 99.86 फीसदी अंक लेकर प्रदेश में टाॅप किया है।

Patirk news

कृतिका शर्मा, न्यूगल मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवारना, (Newgal Model Public Senior Secondary School Bhawarna) 99.71 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहीं। भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ (Bharati Vidyapeeth Public Senior Secondary School Baijnath) के रुशिल सूद, ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल रोहड़ू की धृति तेगटा और राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरठीं (Government Senior Secondary School Barthi) के शिवम शर्मा ने सभी मिलकर 99.57 प्रतिशत अंक हासिल किया है।

यह भी पढ़ें ||  Government Job || खुशखबरी : स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती, 865 पदों पर जल्द होगी नियुक्ति

Patirk news

यह भी पढ़ें ||  Trending Quiz || इंसान के बाद सबसे समझदार जीव कौन-सा है?

हमीरपुर जिले ने मेरिट सूची में सबसे अधिक 19 विद्यार्थियों को शामिल किया है। बिलासपुर से 15 विद्यार्थी, चंबा से दो, कांगड़ा से 15, कुल्लू से 10, मंडी से 15, शिमला से तीन, सोलन से दो, सिरमाैर से एक और ऊना से 10 विद्यार्थी शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें ||  General Knowledge || किस देश में सरकारी जगहों पर पीले कपड़े पहनने पर प्रतिबंध है?