HP Board 10th Result || पिता करते हैं दुकान पर 3 हजार की नौकरी, बेटी बनीं 10वीं में सेकंड टॉपर,

HP Board 10th Result || पिता करते हैं दुकान पर 3 हजार की नौकरी, बेटी बनीं 10वीं में सेकंड टॉपर,
HP Board 10th Result ||

HP Board 10th Result ||  मंगलवार को हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परिणाम घो​षित कर दिया हुआ है। जिसमें पूरे प्रदेश में बेटियों ने बाजी मारी हुई है। इन नतीजों में चार बेटियों सहित पांच बच्चों ने पहले तीन स्थानों पर कब्जा जमाया हुआ है। हमीरपुर के नादौन की रहने वाली रिद्धिमा ने पहला स्थान हासिल किया। वहीं, कांगड़ा के भवारना की बेटी कृतिका दूसरे स्थान पर रही। तीसरे स्थान पर  बिलासपुर जिले के बरठीं स्कूल के शिवम शर्मा, शिमला के ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल रोहड़ू की धृति तेगटा और भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ के रुशिल सूद ने सभी मिलकर 99.57 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

कृतिका शर्मा  न्यूगल मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवारना (Newgal Model Public Senior Secondary School Bhawarna) से 99.71 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहीं। कृतिका एक बहुत गरीब परिवार से आती है। लेकिन कठिन परिस्थितियों में भी पिता और बेटी ने हिम्मत नहीं हारी और अब बेटी पूरे हिमाचल में दूसरी टॉपर बनी हैं। कृतिका ने कहा कि उन्हें अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि उसने हिमाचल प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। कृतिका शर्मा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। साथ ही स्कूल के प्रबंधक, शिक्षक और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। कृतिका शर्मा ने 700 अंक में से 698 प्राप्त किए हैं।

कृतिका शर्मा ने कहा कि उनके पिता एक दुकान में तीन हजार रुपये का काम करते हैं। वह कहती है कि उनके पिता ने उन्हें शिक्षित करने के लिए बहुत कुछ किया। वह मुझे ट्यूशन पढ़ा नहीं सकता क्योंकि उनका वेतन इतना कम है।